आगरालीक्स …आगरा के पब के फुल होने से सीट ना मिलने पर मारपीट, जमकर हंगामा, चार अरेस्ट… देखें वीडियो
आगरा के दीवानी चौराहा स्थित फोल्वस पब में रविवार के चलते भीड़ थी, पब में सीट खाली नहीं थी। पब के रिसेप्शनिस्ट बमरौली कटारा के रहने वाले नेम सिंह का आरोप है कि रात को पुष्पदीव एन्क्लेव सिकंदरा के रहने वाले आशुतोष, खंदारी निवासी कीरत, शिवम और आवास विकास कॉलोनी निवासी आशु गुप्ता पब में आए। सीट खाली न होने पर चारों को प्रवेश नहीं दिया गया। ( Four arrested for ruckus in Pub in Agra )
तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप
आरोप है कि चारों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया, विवाद के बाद पब में तोड़फोड़ की, कर्मचारियों से मारपीट की। थाना प्रभारी आलोक कुमार का कहना है कि पब में मारपीट और तोड़फोड़ करने पर मुकदमा दर्ज किया गया था, चारों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया उन्हें जमानत मिल गई।