Friday , 14 February 2025
Home आगरा Video News: Fire in textile market: Shops burnt to ashes within a few moments…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Video News: Fire in textile market: Shops burnt to ashes within a few moments…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की कपड़ा मार्केट में आग. अपनी आंखों के सामने अपनी दुकानों को लपटों से घिरते देखते रहे दुकानदार. इतना समय भी नहीं मिला कि थोड़ा बहुत सामान भी बाहर निकाल सकें.

आगरा के सिंधी बाजार स्थित कपड़ा मार्केट में लगी आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानदारों को इतना भी समय नहीं मिला कि वह थोड़ा बहुत सामान भी बाहर निकाल सकें. एक दुकान से फैली आग ने तीव्रता के साथ अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. अपनी आंखों के सामने दुकानदार अपनी दुकानों को आग की लपटों में जलते हुए देखते रहे. आग बुझी, तब तक सबकुछ खाक हो चुका था.

आगरा के हॉस्प्टिल रोड पर कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग दहशत फैलाने वाली रही. आग इतनी भयानक थी कि उसने दोनों ओर की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. भीषण आग से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया. आग के कारण कई दुकानें पूरी तरह से खाक हो गई हैं. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की. इतनी भीषण आग लगने का कारण एसी और सिलेंडर में ब्लास्ट भी बताया जा रहा है. बताया जाता है कि एक दुकान में लगे दो एसी में ब्लास्ट हुआ जिससे ऊपर की मंजिल पर बने रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर में आग लग गई. सिलेंडर में आग लगने से ब्लास्ट हुआ जिसके कारण सड़क पर लगे बैनर और पोस्टरों ने आग पकड़ ली और यह आग दोनों तरफ फैल गई. आग से फिलहाल छह दुकानें चपेट में आई हैं. लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

एक के बाद एक आधा दर्जन दुकानों में फैली आग
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले एक दुकान में आग लगी, इसके बाद एक के बाद एक दुकान में आग फैलती गई, आग सिंधी बाजार की रेडीमेड गार्मेंट की दुकानों की तरफ बढ़ने लगी। इससे दुकानदारों के होश उड़ गए, सिंधी बाजार के दुकानदार भी बाहर निकल आए और आग पर काबू पाने के प्रयास करने लगे लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकानों के पास जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा सका।

दुकान बंद कर भागे दुकानदार
आग की लपटें बेकाबू होने पर दुकानदार अपनी दुकानों के शटर बंद कर भाग गए। सिंधी बाजार और फव्वारा की तरफ लोगों की भीड़ लग गई। बड़ी संख्या में लोग जिस जगह आग लगी उसके दोनों तरफ खड़े हो गए। आग की लपटें बेकाबू होने पर आग बुझाने के कोई प्रयास नहीं किए जा सके।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Girlfriend reached police station with child three hours before marriage…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दूल्हे के घोड़ी चढ़ने से तीन घंटे पहले बच्चा गोदी...

आगरा

Agra News: More than 500 weddings on Valentine’s Day in Agra….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में वेलेंटाइन डे पर 500 से अधिक शादियां. यादगार होगा यह...

आगरा

Agra Weather: Winds made one feel cold in Agra. The temperature also decreased…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हवाओं ने महसूस कराई सर्दी. तापमान भी हुुआ कम… आगरा...

बिगलीक्स

Agra News: Strict orders to effectively implement the rule of no helmet no petrol in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में क्या पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के दिया जा रहा...