आगरालीक्स…आगरा में भागवत कथा में हुई गोवर्धन पूजा. गिरिराज महाराज का श्रृंगार कर अर्पित किए 56 भोग…
आगरा के प्रताप नगर के केशव कुंज पार्क स्थित अष्टभुजा मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में आज गिरिराज महाराज की पूजा की गई ओर कृष्ण जी की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया.भागवत कथा भागवताचार्य देवी चित्रलेखा जी के मुखारबिंद से हो रही है. चित्रलेखा जी ने कृष्ण जी की बाल लीलाओं का वर्णन किया तथा गिरिराज पर्वत को उँगली पर धारण करने की महत्ता बताई. चौधरी उदयभान का आज स्वागत किया गया.
आज गोवर्धन महाराज जी का शृंगार में सीमा अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल तथा अंजलि अग्रवाल का मुख्य सहयोग रहा. मुख्य यजमान राजीव अग्रवाल-रचना अग्रवाल, के साथ-साथ टीटू भाई, अमित अग्रवाल, इंजी पीके गुप्ता, किशोर अग्रवाल,अमित मित्तल, बन्ने चाचा,दीपक जैन, अभय अग्रवाल, अनूप अग्रवाल,ममता गुप्ता,रूपाली, डिंपल, निधि अग्रवाल, इत्यादि लोग मौजूद थे.