Video News : I thank everyone for the love and support. I want to thank all my fans, says Actor Allu Arjun after release from Jail
हैदराबादलीक्स.. पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में भगदड़ में महिला की मौत के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन जेल से हुए रिहा, बोले मैं अपने सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करता हूं। ( Video News : I thank everyone for the love and support. I want to thank all my fans, says Actor Allu Arjun after release from Jail)
पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में महिला की मौत के मामले में शुक्रवार को अभिनेता अल्लू अर्जुन को उनके घर से अरेस्ट कर लिया गया था। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हाईकोर्ट ने चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी। पुलिस तब तक उन्हें हैदराबाद की चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल सेंट्रल जेल भेज चुकी थी। परवाना नहीं आने के कारण रातभर जेल मे रहना पडा।
सुबह 7.15 बजे हुए जेल से रिहा
अभिनेता अल्लू अर्जुन सुबह 7.15 बजे जेल से रिहा हो गए, जेल से रिहा होने के बाद वे जुबली हिल्स स्थित गीता आटर्स के आफिस गए, यहां से वे अपने जुबली हिल्स स्थित घर के लिए रवाना हुए, सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं।