उत्तराखंडलीक्स …केदारनाथ घाटी में बादल फटने और भूस्खलन से एक हजार से अधिक तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। सेना ने संभाला मोर्चा, हेलीकाप्टर से निकालने के साथ रास्ता बनाया जा रहा है। ( Video News Live : 1000 pilgrims stuck in Kedhardham Ghati )
31 जुलाई को केदारघाटी, रुद्रप्रयाग में बादल फटने और भूस्खलन के बाद 10 हजार तीर्थीयात्री फंस गए थे। मंदाकिनी नदी में उफान आने पर तीर्थयात्रियों को जंगलों की तरफ जान बचाने के लिए भागना पड़ा था, पूरी रात जंगल में गुजारने के बाद रेस्क्यू शुरू हुआ।
सेना ने भी मोर्चा संभाला
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की 8832 टीम 9099 तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन अभी भी एक हजार से अधिक तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है। केंद्र सरकार ने चिनूक, एमआई 17 सहित सात हेलीकाप्टर उपलब्ध कराए हैं लेकिन मौसम ठीक ना होने के कारण यात्रियों को बाहर निकालने में समस्या आ रही है।