DEI, Agra Research Scholar Murder Case : Hearing on 16th August#Agra
आगरालीक्स… आगरा के डीईआई की नैनो बायोटेक्नोलॉजी लैब के शोध छात्रा हत्याकांड में 16 अगस्त को होगी सुनवाई। ( DEI, Agra Research Scholar Murder Case : Hearing on 16th August)
आगरा के डीईआई में 15 मार्च 2013 को डीईआई की नैनो बायोटेक्नोलॉजी लैब में शोध छात्रा की हत्या कर दी थी, शोध छात्रा का शव लैब में मिला था और कार डीईआई के बाहर मिली थी। इस मामले में पुलिस ने घटना के 37 दिन बाद डीईआई के छात्र उदय स्वरूप और लैब टेक्नीशियन यशवीर संधू को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था, इसके बाद मामला सीबीआई को ट्रांसफर हो गया था। सीबीआई ने वारदाता में उदय स्वरूप को आरोपित बनाया था।
अभियोजन की तरफ से हो चुकी है गवाही
इस मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से सभी गवाहों की गवाही हो चुकी है। वहीं, आरोपित उदय स्वरूप की ओर से बचाव पक्ष के लिए सात लोगों की सूची कोर्ट में दाखिल की गइ्र थी, बचाव साक्ष्य में दो गवाहों की गवाही हो चुकी है। अपर जिला जज अखिलेश कुमार पांडेय की अदालत ने पत्रावली पर सुनाई के लिए 16 अगस्त की नियत की है।