Video News : One died after Delhi Airport roof collapse, Flight operation suspended#Delhi
नईदिल्लीलीक्स….. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली में बड़ा हादसा, टर्मिनल की छत गिरी, एक की मौत, मलबे में कार और टैक्सी फंसी। वीडियो। ( One died after Delhi Airport roof collapse, Flight operation suspended)
दिल्ली में सुबह से ही बारिश हो रही है, शुक्रवार सुबह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली में टर्मिनल 1 पर गाड़ियों के लिए लोहे का शेड बना हुआ था। शुक्रवार सुबह लोहे से बना शेड भरभरा कर गिर गया। लोहे का शेड आधा दर्जन कार और टैक्सी पर गिरा। शेड के गिरने की तेज आवाज से खलबली मच गई। सुरक्षा कर्मी आ गए। ( Delhi airport forecourt collapse, one dead)
हादसे में एक की मौत, आठ घायल
टर्मिनल 1 की फोरकोर्ट में बने शेड की छत गिरने से आधा दर्जन कार और गाड़ियों दब गईं, अग्निशमन विभाग की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में एक की मौत हुई है जबकि आठ लोग घायल हैं इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फोरकार्ट का 3 महीने पहले हुआ था उदघाटन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के फोरकोर्ड का जो हिस्सा ढहा है उसका तीन महीने पहले ही उदघाटन हुआ था। हादसे के बाद केंद्रीय नागरिक उडयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु के साथ ही अधिकारी पहुंच गए।