Agra News Video: Ustad Zakir Hussain Agra Memory, Tabla speaks
Video News : Patalkot Express (14624) catches fire at Bhandai railway station near Agra Cantt Station #agra
आगरालीक्स …आगरा में पातालकोट एक्सप्रेस बनी आग का गोला, एक बॉगी जलकर हुई खाक, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो।
बुधवार को पातालकोट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर पंजाब से सिवरी, मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई। आगरा कैंट स्टेशन को पार करते ही मलपुरा में भांडई रेलवे स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस की बॉगी में आग लग गई, जब तक ट्रेन को रोका जाता, आग विकराल रूप ले चुकी थी। ट्रेन के रुकते ही आग की लपटें बेकाबू हो गईं।
यात्रियों को निकाला गया बाहर
चीख पुकार के बीच आग का गोला बनी पातालकोट ट्रेन के रुकने के बाद यात्रियों को बाहर निकाला गया। यात्रियों के बाहर निकलते ही आग की लपटें और तेज हो गईं। आग की लपटें बॉगी के बाहर तक आ गईं, स्थानीय लोग भी पहुंच गए।
दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
आग की लपटें तेज होने पर स्थानीय लोग भी आ गए। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक एक बॉगी जलकर स्वाह हो गई।
आग से दो यात्री झुलसे
डीसीपी वेस्ट, आगरा के अनुसार, पातालकोट एक्सप्रेस में आग की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स भेजा गया, दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। ट्रेन में लगी आग में दो यात्री झुलस गए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई यात्री मामूली रूप से झुलसे हैं उन्हें मौके पर ही प्रारंभिक उपचार दिया गया।