आगरालीक्स…आगरा पहुंचे रणबीर कपूर. कहा—मेरे लिए पिता द्वारा दी गई घड़ी सबसे खास ज्वैलरी. फैंस ने पूछा—आलिया के लिए क्या लेकर जाओगे…देखें वीडियो?
आगरा में आज बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो रणबीर कूपर आए हुूए हैं. वे एमजी रोड पर दीवानी चौराहा स्थित कल्याण ज्वैलर्स के नए शोरूम की ग्रांड ओपनिंग में आए हैं. फैंस ने जैसे ही रणबीर कपूर को देखा, जोर जोर से रणबीर रणबीर आवाज लगाने लगे. रणबीर कपूर ने भी फैंस को हाथ हिलाकर और स्माइल के साथ अभिभावदन किया. आगरा पहुंचने के बाद कल्याण ज्वेलर्स के उद्घाटन समारोह में रणबीर कपूर ने कहा कि मेरे लिए पिता द्वारा दी गई घड़ी सबसे खास ज्वेलरी है. आभूषण महिलाओं के लिए नहीं, पुरुषों के लिए भी खास है. इस पर फैंस ने आवाज देकर कहा कि आलिया के लिए क्या लेकर जाओगे, जिसके बाद मुस्कुराते हुए रणबीर कपूर ने कहा कि कुछ करूंगा तलाश.
खैर अपने फेवरेट हीरो रणबीर कपूर को देखने के लिए एमजी रोड पर दोपहर बाद से ही फैंस की भीड़ जुटना शुरू हो गई. शाम को तो यहां जाम लग गया. ऐसे में जब रणबीर कपूर यहां पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए हर कोई रुक गया. फैंस ने रणबीर—रणबीर कर आवाजें भी लगाईं. बता दें कि रणबीर कपूर द्वारा आज कल्याण ज्वैलर्स के तीन शहरों में ग्रांड ओपनिंग की जा रही है. राउरकेला में उन्होंने शोरूम की ग्रांड ओपनिंग कर दी है, अब आगरा में भी वे शोरूम का उद्घाटन समारोह में शामिल हो चुके हैं. इसके बाद सीधे नोएडा के लिए रवाना हो जाएंगे, वहां भी कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम की ग्रांड ओपनिंग में वह शामिल होंगे.