आगरालीक्स…आगरा में आंधी में गिरी रेस्टोरेंट की दीवार, बिजलीघर पर मोबाइल टावर भी गिरा. (देखें वीडियो होर्डिंग्स और पेड़ भी टूटकर गिरे. चक्रवात तूफान मोका का असर..
आगरा में रविवार शाम को अचानक मौसम में बदल गया. 8 बजे करीब अचानक तेज धूल भरी आंधी आई. आंधी इतनी तेज भी कि कई जगह पेड़ गिरने और होर्डिंग्स गिर गए. बिजलीघर पर एक मोबाइल टावर भी तेज हवा के साथ गिर गया जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और सब वहां से भाग खड़े हुए. वहीं फतेहाबाद रोड पर बसई स्टेशन के पास एक रेस्टोरेंट की दीवार भी गिर गई. पंछी पेठा के बगल से स्थित रेस्टोरेंट की दीवार गिर गई जिससे उसका मलबा सड़क पर फैल गया. गनीमत रही कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि दो गाड़ियां मलबे में दबी दिखाई दी हैं.
इसके अलावा कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई जिसके कारण अंधेरा छा गया. इसके साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हुई. तेज आंधी में बिजलीघर चौराहे पर पेड़, दिल्ली गेट पर होर्डिंग्स आदि गिर गए. आंधी के कारण धूल का गुबार उड़ने लगा. सड़कों पर फैली मिट्टी दुकानेां और घरों के अंदर घुस गई. आंधी आने के बाद कई जगह बिजली भी चली गई जिससे चारों तरफ अंधेरा हो गया.