Video News: Wall collapsed on devotees going to see Thakur Shri Banke Bihari ji, five died…#vrindavannews
वृंदावनलीक्स…ठाकुर श्री बांकेबिहारी जी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर गिरी दीवार, पांच श्रद्धालुओं की मौत. कारण हैरान करने वाला. वीडियो देखें
श्री बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर बड़ी घटना सामने आई है. यहां दीवार गिरने से पांच श्रद्धालुओं की मौत हुई है. हादसे का जो कारण है वह काफी गंभीर है. बताया जाता है कि बंदरों द्वारा दीवार को बुरी तरह से हिलाने के कारण वह ढह गई जिसके मलबे के चपेट में काफी श्रद्धालु आ गए. स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. रेस्क्यू आपरेशन जारी है.
श्री बांके बिहारी मंदिर, वृन्दावन में चार दिनों से श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है, लाखों की संख्या में श्रद्धालु अधिकमास में श्री बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. दो से तीन घंटे लाइन में लगने पर श्री बांके बिहारी मंदिर तक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंगलवार को भी श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे. यहां मंदिर से पहले दुसायत में पुरानी बिल्डिंग की दीवार तेज आवाज के साथ गिर गई. बिल्डिंग के मलबे में लोगों के दबने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू आपरेशन चलाया। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला.
इनकी हुई मौत
कानपुर निवासी गीता कश्यप
कानपुर निवासी अरविंद कुमार
कानपुर निवासी रश्मि गुप्ता
कानपुर की रहने वाली जूही
वृंदावन के कृष्णा अपार्टमेंट की रहने वाली अंजू मुगरई