आगरालीक्स…आगरा में छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने वाले पुलिस ने पकड़े..कान पकड़कर वीडियो में बोले—वो हमारी बहनें, भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे…देखें वीडियो
आगरा में छात्राओं के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकतें करने वाले चार युवकों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. अरेस्ट करने के बाद चारों युवकों ने कान पकड़कर माफी मांगी और कहा कि वो हमारी बहनें, अब भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे. बता दें कि दो दिन पहले घटना का वीडियो सामने आया था जिसमें एक टोपी पहना लड़का लड़की के गले में ख्ींचते हुए दिखाई दिया जबकि दूसरा लड़की के हाथ पर किस कर रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष ने इसकी शिकायत की थी. मामले में एंटरी रोमिययो पुलिस ने चारों युवकों को अरेस्ट कर लिया.
वायरल वीडियो में दिख रहा था कि एक लड़का कॉलेज के बाहर बुलेट खड़ी करके उतरता है फिर पास में स्कूल ड्रेस में खड़ी एक लड़की का हाथ पकड़कर गली में खींच ले जाता है. बाद में अन्य चार लड़कियां वहां आती हैं. उसमें से एक लड़की बुलेट पर बैठे युवक को हाथ उठाते हुए मारती है. इसके बाद लड़का बगल वाली सीढ़ी पर बैठ जाता है. फिर थोड़ी देर में दूसरा लड़का भी बुलेट पर आकर बैठ जाता है. इसके बाद पहले से मौजूद लड़का वहां से दूसरी लड़की को लेकर गली में चला जाता है. इस घटना का दूसरा वीडियो भी वायरल हुआ था. इस पर एसीपी महिला सुरक्षा सुकन्या शर्मा का कहना है कि वीडियो संज्ञान में है. एंटी रोमियो ने मुकदमा दर्ज किया है.