आगरालीक्स…आनलाइन क्लास में ज्यादा होमवर्क क्यों. 6 साल की बच्ची ने पीएम मोदी से की शिकायत. वीडियो वायरल. आगरा के बच्चों का भी यही दर्द….
छोटे बच्चों को इतना होमवर्क क्यों
सोशल मीडिया पर इस समय एक छोटी सी, मासूम सी और प्यारी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो इतना वायरल है कि इसने देश में फिलहाल की एजुकेशन व्यवस्था पर क्वेश्चन है. बता दें कि कश्मीर की रहने वाली एक छोटी सी छह साल की बच्ची ने आनलाइन क्लास में ज्यादा होमवर्क को लेकर डायरेक्ट पीएम मोदी से शिकायत की है. बच्ची पीएम मोदी से पूछ रही है कि “छोटे बच्चों को इतना काम क्यों रखते हो मोदी साब?”. आनलाइन क्लास में ज्यादा होमवर्क क्यों. बच्ची वीडियो में कह रही है कि सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक आनलाइन क्लास होती है. इसमें हमें बहुत सारा होमवर्क दे दिया जाता है. छोटे बच्चों को इतना होमवर्क क्यों.
उपराज्यपाल तक पहुंची शिकायत—लिया एक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस बच्ची के इस क्वेश्चन पर धड़ाधड़ रिएक्शन आ रहे हैं. सभी लोग बच्ची की मासूमियत को पसंद कर रहे हैं और वह इसके क्वेश्चन को सही ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चों पर आनलाइन क्लास का ज्यादा बोझ है. वीडियो इतना शेयर हुआ कि जम्मू जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तक पहुंच गया और उन्होंने इस बच्ची की शिकायत दूर करने के लिए एक्शन भी लिया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा-
बहुत ही मासूम शिकायत. स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है। बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है और उनके दिन जीवंत, आनंद और आनंद से भरे होने चाहिए.
आगरा में भी बच्चों का यही दर्द
कोरोना महामारी के कारण पिछले साल का पूरा सेशन आनलाइन क्लास में ही गुजरा है. इस साल भी बच्चों का नया सेशन आनलाइन ही हो रहा है. बच्चों को सुबह से ही आनलाइन क्लास के लिए तैयार रहना पड़ता है. स्कूलों द्वारा बच्चों को वीडियो के जरिए, वॉयस के जरिए मोबाइल पर पढ़ाया जा रहा है. इसकी टाइमिंग भी अधिक है. बच्चों को हर सब्जेक्ट का रोजाना होमवर्क दिया जा रहा है. जिसके कारण वह शाम तक अपनी आनलाइन पढ़ाई का होमवर्क पूरा करने में ही बिजी रहते हैं. आगरा के दयालबाग में रहने वाले आशीष 7वीं का छात्र है. आशीष का कहना है कि रोजाना हमें 5 से 6 विषयों का होमवर्क दिया जाता है. सुबह 9 बजे से 1 बजे तक पढ़ाई चलती है. सदर की रहने वाली प्रिया भी आनलाइन क्लासेस से परेशान है. उनका कहना है कि टीचर्स तो अपना काम अच्छी तरह से कर रहे हैं लेकिन हमें फिर भी आनलाइन क्लास से बहुत परेशानी हो रही है. लॉयर्स कॉलोनी के रहने वाले जितेंद्र का कहना है कि बच्चों को आनलाइन क्लास का होमवर्क पूरा कराने के लिए हमें उन्हें पूरा टाइम देना पड़ता है. बच्चों को भी परेशानी हो रही है. अगर एक दिन में 3 सब्जेक्ट का ही होमवर्क मिले तो ये अच्छी बात होगी.