Video Viral: Shopping of clothes being done inside shutter in Agra
आगरालीक्स…आगरा में दुकान का शटर बंद करके अंदर हो रही त्योहार और सहालग की खरीदारी. मजबूरी या कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन…आप भी देखिए कैसे हो रही शॉपिंग… पढ़ें खबर
शटर बंद करके हो रही खरीदारी
आगरा में कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के शटर को गिराकर अंदर लोगों को खरीदारी करा रहे हैं. एक ग्राहक आने के बाद शटर खोलकर उसे अंदर भेज दिया जाता है और फिर बाद में शटर डाल दिया जाता है. जब ग्राहक कपड़ों की खरीदारी कर लेता है तो उसके बार आधा शटर उठाकर उसे निकाल दिया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र से सामने आया है जिसमें दुकान के बाहर कुछ लड़के खड़े हैं और वह ग्राहकों को शटर उठाकर अंदर भेज देते हैं और फिर शटर गिरा देते हैं. खरीदारी करने के बाद आधा शटर उठाकर उन्हें निकाल दिया जाता है.
सहालग और त्योहार, पर बाजार बंद
आगरा में इस समय सहालग का समय चल रहा है. हर रोज शादियां हो रही है और ये सहालग मई के आखिर तक है. वहीं दूसरी ओर ईद जैसा खुशियों का त्योहार भी कल है. लेकिन शासन द्वारा कोरोना के संक्रमण पर काबू पाने के लिए इस समय आगरा में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. खाद्य सामानों से संबंधित ही दुकानों को खोलने की परमीशन कुछ ही घंटे की दी गई है. कुछ बाजार और भी खोले जा रहे हैं लेकिन कपड़ा मार्केट, जूता मार्केट सहित साज—श्र्ंगार सहित अन्य दुकानों को बंद रखने के ही आदेश हैं.
इन लोगों को रही सबसे अधिक परेशानी
शहर में सहालग का समय है. लोग इस दौरान जमकर कपड़ों की खरीदारी करते हैं लेकिन कोरोना के कारण बाजार बंद हैं. घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा ईद पर्व भी कल है. लोगों से घर पर ही ईद मनाने को कहा गया है लेकिन बच्चों की फरमाइश है कि वे ईद पर नये कपड़े पहनेंगे. ऐसे में ईद पर कपड़े खरीदने पर भी परेशानी हो रही है. बच्चों को किसी तरह समझाया जा रहा है.