आगरालीक्स…आगरा में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा चोर. लोगों ने हाथ—पैर बांधकर बेरहमी से पीटा. मन भरने के बाद किया पुलिस के हवाले….वीडियो वायरल
थाना सिकंदरा के सोहनलाल गांव का मामला
आगरा में रंगे हाथ चोर को बेहरमी से पीटने का मामला सामने आया है. मामला थाना सिकंदरा के नगला सोहनलाल क्षेत्र का है. यहां के लोगों ने रंगेहाथ चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ लिया. इसके बाद गांव के ही युवकों ने चोर की बेरहमी से पिटाई करना शुरू कर दिया. उसके दोनों हाथ—पैर बांधकर उसे लात घूंसों से पीटा. यही नहीं इसके बाद उसे सड़क पर घसीटकर डंडे से भी पीटा गया. गांव के लोगों का कहना है कि यहां एक के बाद एक चोरी की वारदातें हो रही हैं. कभी किसी के घर से मोबाइल चोरी हो रहा है तो कभी किसी का सामान और कैश, घर से टीवी जैसी भी चोरी हुई हैं. ऐसे में जब उन्होंने आज चोर को रंगेहाथ दबोच लिया तो सारा गस्सा उस पर निकाल दिया. काफी देर तक मारने—पीटने के बाद उन्होंने पुलिस को इसे सौंप दिया. इस दौरान किसी ने पिटाई का वीडियो भी बना लिया जो कि आज वारल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये वीडियो रविवार को बताया जा रहा है. इधर मामला सामने आने के बाद पुलिस ने भी इस पर संज्ञान लिया है. थाना सिकंदरा पुलिस का कहना है कि कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में नहीं ले सकता है. वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.