आगरालीक्स…(18 December 2021 Mathura) मथुरा में शर्मनाक मामला. बस अड्डे पर सो रही महिला से युवक ने की अश्लील हरकत. वीडियो वायरल होने पर अब जांच
मथुरा के गोवर्धन बस अड्डे पर से एक शर्मनाक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बस अड्डे पर सो रही एक महिला के साथ एक युवक अश्लील हरकत करता हुआ दिखाई दे रहा है. महिला अचानक उठती है तो आरोपी युवक वहां से भाग निकलता है. वीडियो वायरल होने पर ये अधिकारियों तक पहुंचा है. एआरएम ने इसकी जांच कराने के बात कही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में बस अड्डे पर कई यात्री सोते हुए दिखाई दे रे हैं. तभी एक युवक वहां सो रही एक महिला के साथ अश्लील हरकत करता है. महिला अचानक नींद से जागती है तो आरोपी युवक से वहां से भाग निकलता है. आरोप है कि युवक ने महिला के साथ अश्लील हरकत की थी. वीडियो वायरल होने के बाद एआरएम नरेश गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. वीडियो की जांच की जा रही है. बता दें कि गोवर्धन में रोजाना तीर्थ यात्रियों का आवागमन रहता है. यहां बस स्टैंड बनाया गया है. रात को कई यात्री यहां सो भी जाते हैं.