Video : Would the army forgive if the helicopter crash was a conspiracy says Deputy CM UP in Agra #agranews
आगरालीक्स….. आगरा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हेलीकाप्टर दुर्घटना हादसा था या कोई साजिश के सवाल पर कहा कि कोई साजिश की गई होती तो क्या भारतीय सेना उसे माफ कर देती।
बुधवार को तमिलनाडू के कुन्नूर के पास सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका, आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान सहित 14 सैन्य कर्मी को लेकर जा रहा हेलीकाप्टर क्रैश हो गया था। हादसे में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान सहित 13 सैन्य कर्मी का निधन हो गया। हेलीकाप्टर ने 11.48 पर उड़ान भरी और 12.08 पर संपर्क टूट गया। हादसे से हर कोई स्तब्ध है।
डिप्टी सीएम ने कहा भारतीय सेवा पर गर्व है
गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर सरन नगर, न्यू आगरा पहुंचे। यहां उनके पिता सुरेंद्र सिंह और परिजनों से मिले। मीडिया के सवाल हेलीकाप्टर क्रैश हादसा था या साजिश पर उन्होंने किा कि सभी को भारतीय सेना पर गर्व और भरोसा है। मेरे स्तर से कुछ भी बोलना उचित नहीं है , यदि कोई साजिश की गई होगी तो क्या आप समझते हैं कि भारतीय सेना उसे माफ कर देती।
शाम तक दिल्ली पहुंचेंगे पार्थिव शरीर
सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका, आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान सहित शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर को सुलूर एयरबेस लेकर आया गया है। शाम तक पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच जाएंगे।