Wednesday , 26 March 2025
Home आगरा Viral Dabang Women: Users said – these women even surpassed Shrikant Tyagi in abusing and fighting…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Viral Dabang Women: Users said – these women even surpassed Shrikant Tyagi in abusing and fighting…#agranews

आगरालीक्स…(दो मिनट में पूरी खबर) श्रीकांत त्यागी से भी आगे निकलीं आगरा और नोएडा की ये दबंग महिलाएं. गालियां भी दीं और पीटा भी…पढ़ें इनकी पूरी खबर

नोएडा से आज एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला सोसाइटी के गार्ड को न सिर्फ गंदी गंदी गालियां दे रही है बल्कि उसके साथ मारपीट भी करने के लिए उसका कॉलर पकड़ती और घसीटती है. गार्ड के अन्य साथी छोड़ने की मिन्नतें कर रहे हैं लेकिन महिला ने गाली देना बंद नहंी किया. पुलिस ने गाली देने वाली इस महिला भाव्या रॉय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में ले लिया है. नोएडा की ये भाव्या रॉय हो या फिर आगरा में सिक्योरिटी गार्ड को डंडे से पीटने वाली एक महिला टीचर या फिर नोएडा में ई रिक्शा चालक को थप्पड़ और गाली देने वाली कार चालक महिला. इन तीनों ही दबंग महिलाओं के कारनामे वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोग इनकी तुलना नोएडा के ही ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी से कर रहे हैं जो कि इस समय जेल में बंद है. आज के नोएडा के वीडियो को देखते हुए तो लोगों के तगड़े रिएक्शन आ रहे हैं और इस महिला को श्रीकांत त्यागी से भी कहीं अधिक दबंग और अभद्र बता रहे हैं.

पहला केस – गेट देर से खोलने पर गार्ड को दी गालियां
पहला मामला आज का और नोएडा का है. नोएडा के सेक्टर 126 में जेपी सोसाइटी में एक महिला का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने गेट खोलने में देरी की इस पर महिला आग बबूला हो उठी और उसने कार का शीश नीचे कर गार्ड को गाली देना श्ुारू कर दिया. यही नहीं कार से बाहर निकलकर गार्ड का कॉलर पकड़ा और उसे घसीटा भी. ये दबंग महिला इतनी गंदी गंदी गालियां दे रही है कि उस वीडियो को हम यहां पोस्ट भी नहीं कर सकते हैं.

दूसरा केस – आगरा की महिला टीचर की अभद्रता
दूसरा केस आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र का है. 14 अगस्त को एक वीडियो सामने आयहै जिसमें एक महिला पूर्व सैनिक गार्ड को डंडे से न सिर्फ पीट रही है बल्कि गालियों के अलावा अपशब्द भी बोल रही है. गार्ड भी महिला को अपशब्द में जवाब देता है और कहता है कि महिला हो इसलिए हाथ नहीं उठा सकता. मामला कॉलोनी में कुत्तों को लेकर था. महिला टीचर गार्ड द्वारा कुत्तों को भगाने से नाराज थी.

तीसरा केस – कार चालक महिला की अभद्रता
नोएडा में ही 13 अगस्त को कार में ई-रिक्शा की हल्की सी साइड लगने पर एक महिला ने जमकर हंगामा किया. गुस्साई महिला अपना आपा खो बैठी और ई-रिक्शा चालक के साथ गाली-गलौज करने लगी. इतना ही नहीं उसने एक के बाद एक 17 थप्पड़ ई-रिक्शा चालक को जड़ दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला भद्दी-भद्दी गालियां दे रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग महिला की आलोचना कर रहे हैं.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Hepatitis cases increases #Agra

आगरालीक्स… आगरा में हेपेटाइटिस के मरीज बढ़ रहे हैं, हर सर्जरी से...

बिगलीक्स

Agra Master Plan 2031: 32 Lakh Population, 37615 Hectare Land identified, More development in Fatehabad, Shamshabad & Gwalior road#AgraNews

आगरालीक्स… आगरा की आबादी 32 लाख मानते हुए मास्टर प्लान 2031 किया...

बिगलीक्स

Agra News: Traffic Update, Route diversion from 8 AM for CM Yogi Aadityanath Agra Visit#Agra

आगरालीक्स..Agra News आगरा का आज का ट्रैफिक अपडेट, खबर पढ़ने के बाद...

आगरा

Obituaries Agra on 26th March 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

error: Content is protected !!