आगरालीक्स…गूगल मैप ने फिर दिया धोखा. बरेली में कार नहर में गिरी. 24 नवंबर को अधूरे पुल पर चढ़ी कार के गिरने से तीन लोगों की हुई थी मौत.
यूपी में एक बार फिर गूगल मैप ने धोखा दे दिया है. बरेली में एक कार नहर में जा गिरी. गूगलमैप ने गलत रास्ता बता दिया जिससे एक कार कलापुर नहर में गिर गई. हादसे के बाद कार को जेसीबी से नहर से बाहर निकाला गया. बता दें कि इससे पहले 24 नवंबर को एक कार गूगल मैप के जरिए अधूरे पुल पर चढ़ गई थी और रामगंगा में जाकर पलट गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.
ताजा मामला बरेली के इज्जतनगर थाना इलाके के पीलीभीत रोड का है. एक कार गूगल मैप के कारण कलापुर नहर में गिर गई. कार में तीन लोग सवार थे. घटना की जानकारी होते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची. पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को नहर से निकलवाया. गनीमत रही कि कार सवार तीनों युवकों की जानक बच गई. ये लोग सैटेलाइट से गूगल मैप के सहारे पीलीभीत जा रहे थे. कलापुर नहर के गांव बरकापुर तिराहा के पास सड़कका कटान कर दिया है. इस वजह से कार नहर में पलट गई. कार को क्रेन से बाहर निकलवा दिया गया.