आगरालीक्स…यूपी में अंग्रेजी की एक नई वर्णमाला चर्चा में है. इसमें ए फॉर एप्पल नहीं बल्कि ए फॉर अर्जुन और बी फॉर बलराम है. एक प्रकाशक भी छापने को है तैयार…देंखे पूरी वर्णमाला…
ए फॉर एप्पल, बी फॉर बॉल और सी फॉर कैट…सरकारी विद्यालय हों या निजी विद्यालय..हर स्कूल में बच्चों को अंग्रेजी की यही वर्णमाला पढ़ाई जाती है. बच्चे इसी वर्णमाला को याद कर अंग्रेजी सीखने की शुरुआत करते हैं लेकिन यूपी में इस समय एक अंग्रेजी की एक नई वर्णमाला की खूब चर्चा हो रही है. ये वर्णमाला हिंदू पौराणिक पात्रों पर आधारित है. इसमें ए फॉर एप्पल या बी फॉर बॉल नहीं है बल्कि इसमें ए फॉर अर्जुन, बी फॉर बलराम और सी फॉर चाणक्य है. यूपी में शिक्षकों के सोशल मीडिया ग्रुप पर ऐसी ही अंग्रेजी की वर्णमाला को खूब फॉरवर्ड किया जा रहा है. इसमें ए से लेकर जेड तक के शब्द भारतीय पौराणिक संस्कृति, पात्रों से लिए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर इस तरह की अंग्रेजी वर्णमाला की एक पीडीएफ फाइल भी उपलब्ध है जिसमें शब्दों से संबंधित फोटो भी उपलब्ध हैं. यही नहीं इसमें संबंधित शब्द का साथ में वर्णन भी दिया गया है जैसे ए फॉर अर्जुन (अर्जुन इज से ग्रेट वॉरियर) और बी फॉर बलराम (बलराम इस ब्रदर आफ कृष्णा). बताया जाता है कि यह वर्णमाला सीतापुर के एक अधिवक्ता ने तैयार की है. इस वर्णमाला के सोशल मीडिया पर आने के बाद प्रकाशकों ने भी इस वर्णमाला में रुचि जताई है और मेरठ के एक प्रकाश क ने तो इसे प्रकाशित करने का निर्णय भी लिया है.

ये है पूरी वर्णमाला
ए फॉर अर्जुन
बी फॉर बलराम
सी फॉर चाणक्य
डी फॉर ध्रुव
ई फॉर एकलव्य
एफ फॉर फोर वेद
जी फॉर गायत्री माता
एच फॉर हनुमान
आई फॉर इंद्र
जे फॉर जटायु
के फॉर कृष्ण
एल फॉर लव—कुश
एम फॉर मार्केंडेय
एन फॉर नारद
ओ फॉर ओमकार
पी फॉर प्रहलाद
क्यू फॉर क्वीन गांधारी
आर फॉर राम
एस फॉर सूर्य
टी फॉर तुलसी
यू फॉर उद्धव
वी फॉर वामनावतार
डब्ल्यू फॉर वाटर गंगा
एक्स फॉर क्षीरब्दी द्वादशी
वाई फॉर यशोदा
जेड फॉर जामवंत