आगरालीक्स…रील बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो में अचानक लड़की नाचने लगी..सुर्खियों में रहती है दिल्ली मेट्रो…क्या आगरा मेट्रो में भी दिखेंगे ऐसे नजारे…
दिल्ली मेट्रो हमेशा से सुर्खियों में रहती है. कभी कोई अजीब सी ड्रेस पहनकर यहां आता है तो कभी कपल्स दुनिया की परवाह न करते हुए यहां प्रेम आलंगन करने लगते हैं. सोशल मीडिया पर रील्स् बनाने के लिए तो लोग तरह—तरह के मेट्रो के अंदर काम करते हैं और फिर सुर्खियों में आ जाती है दिल्ली मेट्रो. शनिवार को भी कुछ ऐसा देखने को मिला. सोशल मीडिया पर अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की रील बनाने के लिए मेट्रो में अचानक नाचना शुरू कर देती है. उसके बाद जो हुआ वो और भी ज्यादा मजेदार रहा. आसपास खड़े लोग लड़की को देखने लग जाते हैं. एक बुजुर्ग अंकल का रिएक्शन तो लोगोें को काफी भा रहा है.

आगरा में भी छह महीने बाद लोग मेट्रो का सफर करेंगे. जब भी आगरा में मेट्रो को लेकर कोई खबर आती है तो दिल्ली मेट्रो की इन सुर्खियों की भी चर्चाएं खूब होती हैं. लोगों का मानना है कि आगरा मेट्रो भी सोशल मीडिया के क्रेज और उसमें रील्स बनाने के लिए रोमांच बढ़ाएगी. वैसे भी आगरा पर्यटन नगरी है. शहर के ताजमहल, चौपाटी, सेल्फी प्वाइंट आदि ऐसी जगह हैं जहां अक्सर लड़के लडकियां रील्स बनाते हुए दिखाई दे जाते हैं.