Agra News: Governor praised Agra University for getting A+ grade…#agranes
Viral News:Fighting at wedding ceremony, many injured…#aligarhnews
अलीगढ़लीक्स…शादी में मिठाई को लेकर बारातियों और घरातियों में चल गए लाठी—डंडे. दुल्हन की बहन ने मांगी थी मिठाई…फायरिंग तक हो गई. दुल्हन ने कर दिया शादी से मना
शादी में मिठाई को लेकर बारातियों और घरातियों बीच ऐसी लड़ाई हुई कि फायरिंग तक हो गई. दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले. इसके कारण करीब 12 से 15 लोग घायल भी हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इधर शादी में हुए विवाद के बाद दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया.
घटना अलीगढ़ के थाना देहलीगेट के खैर बाईपास स्थित मैरिज होम की है. खैर के गांव एदलपुर में रहने वाले कमल दास ने अपनी बेटी की शादी देहली गेट स्थित खैर बाईपास रोड पर रहने वाले दीपक के साथ तय की थी. इसके लिए मां गंगा फार्म हाउस बुक किया गया था. दुलहन पक्ष के लोग 17 नवंबर की दोपहर यहां आ गए. देर शाम बारात के स्वागत सत्कार की तैयारी चल रही थी. बाराती और घराती नाश्ता कर रहे थे.
आरोप है कि इसी बीच रात दस बजे दुल्हन की तहेरी विवाहित बहन एक स्टॉप पर मिठाई लेने गई लेकिन उसे मिठाई नहीं मिली. इस पर दुल्हन पक्ष ने ऐतराज जताया. तभी शादी समारोह में हलवाई का काम कर रहे एक युवक ने दुल्हन की बहन के साथ अभद्रता करते हुए मिठाई लेकर उसके ऊपर फेंक दी. इससे बात और ज्यादा बिगड़ गई. उन्होंने हलवाई को डांटा तो आरोप है कि तभी दूल्हा पक्ष के लोग हलवाई के समर्थन में आ गए और दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चलने लगे. कई राउंड फायरिंग भी हुई. इससे शादी समारोह में खलबली मच गई.
मैरिज होम में मारपीट और हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई. इससे दूल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष के लोग इधर उधर भागने लगे. मारपीट और फायरिंग में दुल्हन पक्ष और दूल्हा पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं. बाद में दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.