आगरालीक्स.. बांके बिहारी मंदिर, वृन्दावन में गोस्वामी सेवायत की बच्ची को सुरक्षा कर्मी ने थप्पड मार दिया, श्रद्धालु ने बचाया तो उसे पीटने लगे, सेवायत और सुरक्षा कर्मियों पर लात घूंसे चले,
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को 12 30 बजे सौरज गोस्वामी की 10 साल की बेटी मन्नत गोस्वामी अपनी मौसी के साथ गेट नंबर चार से मंदिर में प्रवेश कर रही थी। गेट पर तैनात महिला सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोक दिया, अभद्रता की, विरोध करने पर महिला सुरक्षा कर्मी ने बच्ची को थप्पड मार दिया, वहां खडे श्रद्धालु ने महिला सुरक्षा कर्मी को रोका,बच्ची को पीटने का विरोध किया। इससे मामला गर्मा गया, मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मी आ गए, उन्होंने श्रद्धालु को पीटना शुरू कर दिया। इससे मंदिर परिसर में अफरा तफरी मच गई।
सेवायत और सुरक्षा कर्मियों को चले लात घूंसे
सेवायत भी एकजुट हो गए, इसके बाद सेवायत और सुरक्षा कर्मियों में जमकर लात घूसे चले, शाम को वीडियो भी वायरल हो गया।
सुरक्षा कर्मी को हटाने की मांग
सेवायतों ने इस मामले की शिकायत मुनीश कुमार शर्मा से की, उन्होंने सुरक्षा कर्मी को हटाने का आश्वासन दे दिया, इसके बाद मामला शांत हुआ।
मंदिर परिसर में मची रही अफरा तफरी
मंदिर परिसर में सुरक्षा कर्मी और सेवायतों के बीच मारपीट से मंदिर परिसर में अफरा तफरी मची रही, दर्शन करने आए श्रद्धालुओं बचने के लिए इधर उधर भागते रहे।