आगरालीक्स….भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने तोडा सचिन का रिकॉर्ड. बने सबसे ज्यादा तेजी से एकदिवसीय मैचों में 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में कप्तान विराट कोहली ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. कोहली ने मैच में 23 रन बनाते ही सबसे तेज 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड कायम कर लिया. इस मामले में वे सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं. सचिन ने 12 हजार रन बनाने के लिए 309 मैच खेले थे. वहीं, कोहली सचिन से 58 मैच पहले ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले कोहली ने सबसे तेज 10 हजार बनाने का रिकॉर्ड भी विराट ने ही तोड़ा था। इस वनडे से पहले कोहली ने 250 वनडे में 59.29 की औसत से 11,977 रन बनाए.
सीरीज हार चुकी है टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया सीरीज हार चुकी है. आस्ट्रेलिया ने पहले और दूसरे वनडे में टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी है. तीसरा और अंतिम वनडे आज खेला जा रहा है. लेकिन कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को खेले जा रहे तीसरे वनडे में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
पोंटिंग का रिकॉर्ड भी खतरे में
लगातार रिकॉर्ड तोडते जा रहे विराट कोहली के निशाने पर एक और रिकॉर्ड है. और ये रिकॉर्ड है आस्ट्रेलिया के धाकड बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का. यदि यदि कोहली एक सेंचुरी लगा देते हैं, तो वे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। पोंटिंग ने अब तक 71 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई हैं. वहीं, कोहली 70 सेंचुरी के साथ तीसरे नंबर पर हैं। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.