आगरालीक्स.. (वॉकल फॉर मेड इन इंडिया).. आगरा में मेड इन इंडिया को बढावा देने के लिए, कारोबारी राजीव अग्रवाल ( पोलर फैन वाले ) सर्दियों के लिए गीजर, फैन हीटर, इलेक्ट्रिक कैटल, हीट कनवर्टर, हीट पिलर, मिक्सर ग्राइंडर से लेकर घर में इस्तेमाल होने वाले छोटे से लेकर बडे होम एप्लाइंस की ट्रेडिंग कर रहे हैं। अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी, जी 5 ग्राउंड फ्लोर मीनाक्षी टावर काम्प्लेक्स, बेलनगंज के ओनर राजीव अग्रवाल बताते हैं कि मैड इन इंडिया प्रोडक्टर हर लिहाज से विदेशी कंपनियों से बेहतर हैं। यहां की कंडीशन को देखते हुए प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं जबकि विदेशी कंपनी जिस देश की है, वहां की कंडीशन को देखते हुए प्रोडक्ट तैयार करती हैं। मैड इन इंडिया प्रोडक्ट टिकाऊ, सस्ते होने के साथ ही सर्विस में भी समस्या नहीं आती है। ऐसे में होलसेलर और रिटेलर के लिए होम एप्लाइंस की मैड इन इंडिया प्रोडक्ट की रेंज उपलब्ध है। चुनिंदा प्रोडक्ट पर एक साल की होम सर्विस उपब्ध है।
इन कंपनियों के प्रोडक्ट उपलब्ध –
Olympus, Aricon, Havells, Usha, Feltron, Himalay, Crompton

संपर्क करें 9897900140, 8171418161
प्रोडक्ट की रेंज
एयर कूलर, सीलिंग फैन, एग्जास्ट फैन, वॉल फैन, मिक्सर ग्राइंडर, जूसर मिक्सर ग्राइंडर, हैंड ब्लेंडर, गैस गीजर, इलेक्ट्रिक गीजर, हीट कनवर्टर, हीट पिलर, फैन हीटर, रूम हीटर, हेलोजन हीटर, इलेक्ट्रिक कैटल।
प्रोडक्ट की रेंज जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें www.agarwaltradingcompany.com
होम एप्लाइंस खरीदने के लिए होलसेलर और रिटेलर संपर्क करें
संपर्क करें 9897900140, 8171418161