आगरालीक्स.. आगरा में शराब ठेके के मैनेजर की हत्या कर कैश लूटने वाले के सीसीटीवी फुटेज आए सामने, हत्या और लूट करने के बाद भागता हत्या और लूट करने के बाद भागता दिखाई दे रहा बदमाश, पुलिस तलाश में जुटी।
आगरा में 19 अक्टूबर को एत्माद्दौला के नवलगंज में शराब के ठेके का 6 लाख कैश लेकर जा रहे हाथरस निवासी सोनू को नकाबपोश बदमाश ने गोली मारकर कैश लूट लिया था। मैनेजर की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने बदमाश की पहचान हसन के रूप में की है, अब उसकी महाराष्ट्र में लोकेशन आ रही है। पुलिस की टीम उसकी तलाश जुटी हैं।