आगरालीक्स…आगरा को टच करते हुए फॉक्सवेगन इंडिया ने बढ़ाएं यूपी में अपने कदम. नई डीलरशिप का किया उद्घाटन
फॉक्सवेगन इंडिया ने आज नई स्टेट आफ डॉ. आर्ट सेल एंड सर्विस की नयी डीलरशिप का उद्घाटन फॉक्सवेगन इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता एवं एनआरएल ग्रुप के सीएमडी हरि मोहन गर्ग द्वारा किया गया. कंपनी के ब्रांड डायरेक्टर ने बताया कि इस नयी डीलरशिप के आगरा में ओपनिंग के साथ ही कस्टमर के लिए उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत में वीडब्ल्यू उपलब्ध है. एनआरएल ग्रुप के सीएमडी हरी मोहन गर्ग ने बताया कि उत्तर प्रदेश जैसे मार्केट में कस्टर को सेल्स और सर्विस का बेहतरीन अनुभव देने के लिए फॉक्सवेगन आगरा कटिबद्ध है.

एनआरएल के डायरेक्टर रोहित मोहन गर्ग और सिद्धांत गर्ग ने बताया कि नयी डीलरशिप 3एस सुविधाओं से लैस है. इंडिया सेफेस्ट suvw taigun और VirtusP कीमत 11.32 लाख से आरम्भ होती है. फॉक्सवेगन की प्रीमियम कार्स सेफ्टी एंव ड्राइव में सबसे बेहतरीन अनुभव देती है.