Agra News: University warns 24 colleges including 10 examination centers
Voting on 7 May in 10 seats of UP including Agra, Hathras, Mainpuri, reputation of many ministers and bigwigs at stake, preparations in full swing
आगरालीक्स…आगरा सहित यूपी की 10 सीटों पर सात मई को मतदान। मंत्रियों सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर।
आठ सामान्य, दो सुरक्षित सीटों पर है चुनाव
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आगरा सहित 10 सीटों पर सात मई को चुनाव होना है, जिसमें आगरा और हाथरस सुरक्षित सीटें हैं। इनके अलावा फतेहपुर सीकरी, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला तथा बरेली सभी सामान्य सीटें हैं।
12 जिलों के अंतर्गत आती हैं यह दस सीटें
यह लोकसभा सीटें मुरादाबाद, सम्भल, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदायूं तथा बरेली सहित 12 जिलों के अंतर्गत आती हैं।
1.89 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
तृतीय चरण की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.89 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 1.01 करोड़ पुरूष मतदाता, 87.48 लाख महिला मतदाता हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 12339 मतदान केन्द्र तथा 20415 पोलिंग बूथ हैं।
एसपी सिंह, जयवीर सिंह, अनूप प्रधान, डिपंल यादव चुनाव मैदान में
लोकसभा की इन दस सीटों में से कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है, जिसमें आगरा से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, मैनपुरी से प्रदेश के मंत्री ठा. जयवीर सिंह, हाथरस से अनूप प्रधान वाल्मीकि, मैनपुरी से ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, बदायूं से शिवपाल यादव के पुत्र समेत बरेली से दिग्गज प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।