मथुरालीक्स…. ठाकुर बांके बिहारी सहित वृंदावन में मंदिरों के दर्शन करने आई 28 साल की युवा महिला चिकित्सक की मौत, गेस्ट हाउस के बाथरूम में अचेत मिली महिला चिकित्सक।
मध्य प्रदेश के सिवनी से चार महिला डॉक्टर सहित सात डॉक्टर 23 दिसंबर को वृंदावन में मंदिरों के दर्शन करने के लिए आए थे। वे वृंदावन परिक्रमा मार्ग में शांति सदन में ठहरे थे। मंगलवार सुबह 28 साल की डॉ. अनामिका राय बाथरूम में गई, काफी देर तक वे नहीं लौटी तो साथी डॉ. किरन तारिका और डॉ. अंजू ने बाथरूम का गेट खोला, अंदर डॉ. अनामिका राय अचेतावस्था में पड़ी हुई थी। साथी डॉक्टर उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों ने डॉ. अनामिका राय को मृत घोषित कर दिया।
सीएचसी में तैनात थी डॉ. अनामिका राय
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि डॉ. अनामिका राय ने पिछले साल की अपनी पढ़ाई पूरी की थी और मध्य प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात थी। पुलिस ने डॉ. अनामिका राय के साथ आए डॉक्टरों से भी पूछताछ कर रही है साथ ही सिवनी के थाना पलहारी निवासी राजेन्द्र राय को भी सूचना दी गई है।