आगरालीक्स ….आगरा के एक हॉस्पिटल में डॉक्टर और वार्ड ब्वॉयज के बीच लात घूंसे चले, आईसीयू के बाहर दोनों के बीच मारपीट हुई, तीमारदार और सिक्योरिटी गार्ड ने दोनों को शांत किया। डॉक्टर ने वार्ड ब्वॉयज और उसके साथियों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं और थाना ताजगंज में तहरीर दी है।
आगरा के शांति मांगलिक हॉस्पिटल फतेहाबाद रोड पर चार दिन पहले महिला मरीज सायरा आईसीयू में भर्ती हुई थी। डॉक्टरों ने खून की जांच के बाद बताया कि उसे हेपेटाइटिस बी है और दिल्ली ले जाएं। इसे लेकर विवाद हो गया, मरीज के परिजन वार्ड ब्वॉयज को अजय नरेश को बुला लाए, इस पर डॉक्टर शरद और वार्ड ब्वॉयज अजय नरेश के बीद मारपीट होने लगी। आईसीयू के बाहर दोनों ने एक दूसरे को लात घूसों से पीटा। डॉक्टरों ने थाना ताजगंज में तहरीर दी है, उनके शरीर पर चोट के निशान हैं।
Leave a comment