आगरालीक्स… आगरा के एक सीबीएसई स्कूल के मैनहोल में चौकीदार का पोटली में बंद शव मिला है, स्कूल में 6 नवंबर 2016 की रात हुई 9.75 लाख की चोरी के बाद से लापता बताया जा रहा था। पुलिस को उसी पर शक था। लेकिन शव मिलने से कहानी बदल गई है। चाचा सुरेंद्र भतीजे का शव मिलते ही गुस्से में आ गया। कहा कि स्कूल में रात को महफिल सजती थी। दारू की पार्टी होती थी। इस बात को छिपाया गया। अब वह चुप नहीं रहेगा। सीओ छत्ता बीएस त्यागी का कहना है कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। स्कूल के डायरेक्टर केके मिश्रा का कहना है कि वह जांच में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।
सिद्धार्थनगर नगर निवासी मुन्ना सेंट स्टीफन पब्लिक स्कूल में छह साल से चौकीदार था। स्कूल में 6 नवंबर को कंप्यूटर और कैश चोरी हो गया था, इसके बाद से मुन्ना लापता था। गुमशुदगी दर्ज करा दी गई थी। पुलिस को शक था कि वही कैश लेकर चला गया है। उसकी तलाश में सिद्धार्थनगर में उसके घर पर दबिश दी गई थी।
मैनहोल की सफाई में निकला शव
मंगलवार को मैनहोल की सफाई के लिए ढक्कन खोला, वहां चादर की बनी पोटली थी और तेज बदबू आ रही थी। इसे खोला गया तो अंदर से लाश निकली। स्कूल में ही 12 साल से चौकीदार उसके चंदौली निवासी चाचा सुरेंद्र ने शव की पहचान की। लाश फूली हुई थी। कुछ लोगों ने कहा कि हो सकता है कि यह मुन्ना की न हो। इसके चलते पुलिस ने शव का डीएनए सैंपल लेने के लिए सीएमओ को लिखा है।
Leave a comment