आगरालीक्स….(17 July 2021 Agra News) आगरा में मौसम बदल गया है. काले घने बादल छाए हुए हैं. तेज हवाएं चल रही है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का जारी किया है अलर्ट
मौसम हुआ सुहाना
आगरा में शनिवार शाम को अचानक मौसम बदल गया. काले घने बादलों का डेरा लगा हुआ है. तेज हवाएं भी चल रही हैं. बारिश की पूरी—पूरी संभावनाएं जताई जा रही है. मौसम सुहाना होने से लोगों में भी खुशी दिखाई दे रही हे. बारिश का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि उन्हें डर है कि कहीं हवाएं बादलों को न उड़ा ले जाएं जिससे बिना बरसात के फिर से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़े. बता दें कि मौसम विभाग आगरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर चुका है. आगरा ही नहीं बल्कि आसपास के मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
यलो अलर्ट जारी
आगरा में झमाझम बारिश के पूरे चांसेस जताई गए हैं. शुक्रवार को मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के लगभग सभी जिलों में शनिवार से सोमवार तक भारी बारिश की चेतावनी है. आगरा में बारिश का प्रभाव रविवार व सोमवार को दिख सकता है. इसके अलावा आगरा सहित मथुरा, फिरोजाबाद, एटा और आसपास के इलाकों में भी इन दो दिनों में भारी बारिश हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारी बरसात के कारण प्रभावित जिलों में निचले इलाकों में जलभराव, बिजली-यातायात प्रभावित होने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. इससे बढ़ा हुआ तापमान अगले तीन दिनों में कम होकर 32 डिग्री सेल्सयिस तक पहुंचेगा. रविवार के लिए तेज बारिश की संभावना जताई गई है.