आगरालीक्स…(30 May 2021 Agra) आगरा में अचानक बदला मौसम. दिन में तेज धूप के बाद शाम को तेज धूलभरी आंधी और बारिश. बिजली कड़क रही है. तीन दिन बारिश के संकेत….
आगरा में रविवार को सुबह से ही तेज धूप और गर्मी पड़ने के बाद शाम होते ही तेज धूलभरी आंधी और हवाएं चलने लगीं. थोड़ी देर में ही तेज बारिश होने लगी जो कि समाचार लिखे जाने तक जारी थी. मौसम अचानक बदल गया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक या दो दिन छोड़कर फिर से मौसम बदलेगा और इस बार बारिश के संकेत दिए गए हैं. हालांकि इससे पहले भी मौसम विभाग ने आगरा में तीन दिन बारिश की आशंका जताई थी लेकिन आगरा में पिछले कई दिनों से लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. रविवार को भी सुबह से ही तेज धूप की किरणें लोगों को बेहाल करने लगीं. दोपहर को तो धूप में एक मिनट खड़ा होना भी दुश्वार हो रहा था. तेज धूप और गर्मी के कारण आगरा का तापमान भी बढ़ा. आईएमडी के अनुसार रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री कम था. वहीं न्यूनतम तापमा भी 25.9 रहा जो कि एक डिग्री सामान्य से कम था.
दो दिन धूप के बाद तीन दिन बारिश
इधर मौसम विभाग ने एक बार फिर से आगरा में मौसम के परिवर्तन का पूर्वानमान लगाया है. मौसम विभाग का कहना है कि 31 मई व एक जून को तेज धूप का सामना करना पड़ेगा लेकिन दो जून के बाद 4 जून तक शहर में बारिश हो सकती है. इसके अलावा तेज आंधी और बादल छाये रहने की भी संभावना जताई गई है.
आने वाले दिनों में ये रहेगा तापमान
31-May | 26.0 | 40.0 | ![]() | Mainly Clear sky |
01-Jun | 29.0 | 41.0 | ![]() | Mainly Clear sky |
02-Jun | 29.0 | 40.0 | ![]() | Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers |
03-Jun | 27.0 | 41.0 | ![]() | Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers |
04-Jun | 27.0 | 41.0 | ![]() | Partly cloudy sky with possibility of rain or Thunderstorm |