आगरालीक्स…(12 September 2021 Agra News) आगरा में बारिश को लेकर मौसम विभाग के पूर्वानुमान हो रहे फेल. तापमान फिर सामान्य से ऊपर पहुंचा, जानिए रविवार को क्या रहा तापमान
35 डिग्री तक रहा आगरा का तापमान
आगरा में मौसम विभाग हर रोज बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी कर रहा है. अच्छी बारिश की संभावना भी जता रहा है लेकिन आगरा में बारिश तो दूर ठीक से काले बादल भी नहीं छा रहे हैं. रविवार को भी पूरे दिन धूप निकली. सुबह से ही तेज धूप निकल आई. बीच—बीच में थोड़े बहुत काले बादल छाए लेकिन बारिश नहीं हुई. इसके कारण तापमान एक बार फिर से सामान्य से अधिक पहुंच गया है. आगरा में रविवार को अधिकतम तापमान 34.9 रहा जो कि सामान्य से 1 डिग्री अधिक था वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बारिश के अभी भी आसार
आगरा में भले ही बारिश न हो रही हो लेकिन मौसम विभाग अभी भी आगरा में बारिश की संभावना जता रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आगरा में 13 सितंबर से 16 सितंबर तक हर रोज बारिश होगी. 16 सितंबर को अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि मौसम विभाग की ये संभावना हर रोज फेल हो रही है. आगरा में बारिश नहीं हो रही है और लोग गर्मी के कारण परेशान है.