नईदिल्लीलीक्स… पश्चिमी बंगाल में आज पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान हिंसा। नौ लोगों की हत्या। मतपत्रों की लूट, आगजनी, बमबारी के साथ बूथ कैप्चरिंग।
मतदान के दौरान खुलकर अराजकता
पश्चिमी बंगाल में आज सुबह सात बजे से पंचायत चुनाव के लिए मतदान चल रहा है लेकिन राज्य के कई क्षेत्रों में अराजकता का माहौल है।
मृतकों में पांच टीएमसी के कार्यकर्ता भी
मतपत्रों की लूट, बूथकैप्चरिंग के साथ जमकर बमबारी, फायरिंग और आगजनी की जा रही है। अब तक नौ लोगों के मारे जाने की खबर है, मारे गए लोगों में पांच टीएमसी कार्यकर्ता, एक कांग्रेस कार्यकर्ता, एक सीपीआईएम कार्यकर्ता, भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी का पोलिंग एजेंट शामिल है।
पांच जिलों में सबसे ज्यादा हिंसा
पंचायत चुनाव के दौरान पांच जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और हत्या भी इन्ही जिलों में हुई है, मुर्शिदाबाद, कूच बिहार, मालदा, रेजीनगर और खारग्राम शामिल हैं।
पुलिस और सुरक्षाबल के जवान हिंसा रोकने के प्रयास में
पुलिस और सुरक्षाबल के अधिकारी दौरा कर रहे हैं। सुरक्षाबलों के जवान हिंसा रोकने और निष्पक्ष मतदान कराने के प्रयास कर रहे हैं। हिंसा को लेकर भाजपा और टीएमसी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।