Wife had killed her older husband with lover#agranews
आगरालीक्स….(10 June 2021 Firozabad) उम्र में काफी बड़ा था पति, लगाता था बंदिशें. पत्नी ने फिल्मी अंदाज में रची हत्या की कहानी. सनसनीखेज मामले का खुलासा. जेल जाने से बचे ये निर्दोष…
31 मई को हुई थी हत्या
31 मई को फिरोजाबाद के नगला जोरे में हुई व्यक्ति की हत्या का स्वाट टीम और नगला खंगर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. मुकदमे में वादी पत्नी सरोज ने ही अपने पति की सर्वेश की हत्या की थी. इसमें उसका साथ सरोज के प्रेमी गोलू उर्फ गौतम ने दिया था. हत्या के पीछे पति—पत्नी के बीच उम्र का ज्यादा अंतर और पति द्वारा पत्नी पर जयादा बंदिशें लगाने की वजह सामने आई है. इस हत्या में पत्नी सरोज के अवैध संबंध भी कारण बने हैं. पत्नी सरोज ने अपने प्रेमी को फोन के माध्यम से कॉल् कर हत्या के लिए अपने घर बुलाया था. दोनों ने तकिये को मुंह पर रखकर सर्वेश की हत्या की थी. बड़ी बात ये है कि हत्या के बाद इस मामले में पत्नी ने अपने जेठ, देवर और उसके लड़के के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस टीम की मेहनत व ठोस साक्ष्य संकलन ने बेगुनाहों को जेल जाने से बचा लिया.
फिल्मी स्टाइल में रची साजिश
31 मई को नगला जोर में रहने वाले सर्वेश की हत्या हुई थी. सर्वेश की पत्नी सरोज ने इस मामले में 3 जून को थाना में मृतक के भाई राजन सिंह, दीवान सिंह, रामपाल पुत्रगण नाथूराम व अनुज पुत्र दीवान सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. एसएसपी ने इस मामले के लिए स्वॉट टीम को लगाया था. पुलिस ने 7 दिन तक नगला जोरे में कैम्प किया और गहन छानबीन के बाद नया सनसनीखेज खुलासा सामने आया. पुलिस ने खुलासा किया कि सर्वेश की हत्या उसकी पत्नी 30 वर्षीय सरोज पुत्री किशनलाल निवासी राजा का ताला व सरेाज के प्रेमी गोलू उर्फ गौतम पुत्र भारत सिंह निवासी नगला जोरे ने की थी.
18 साल का था अंतर पति पत्नी में
पूछताछ में पत्नी सरोज ने बताया कि उसकी शादी वष्ज्र्ञ 2007 में 15 साल की उम्र में कर दी गई थी. उस समय उसके पति की उम्र 33 साल थी. सरोज ने बताया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था और घर से बाहर निकलने व पड़ोस में बातचीत करने पर बंदिश लगाए हुए था. इसके कारण उसने अपने प्रेमी गोलू के साथ मिलकर सर्वेश को मारने की योजना बनाई.
मृतक का भाइयों से हुआ था झगड़ा, पत्नी ने इसी का फायदा उठाया
बताया जाता है कि 28 मई को सर्वेश का अपने भाइयों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हआ था. ऐसे में सरोज ने इस बात का फायदा उठाया और 31 मई को अपने प्रेमी को फोन करके घर पर बुला लिया. दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से सर्वेश की मुंह पर तकिया रखकर दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई. सरोज के गोल के साथ करीब 8 माह से शारीरिक संबंध भी थे. इसके अलावा इसी गांव के एक व्यक्ति् से भी 8 साल से संबंध हैं. सरोज ने सर्वेश की हत्या का इल्जाम उसके भाइयों राजन सिंह, दीवान सिंह, अनुज पर लगा दिया.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में चार नामित आरोपी जो कि नामजद थे उनको योजनाबद्ध तरीके से धारा 302 में फंसाने का प्रयास किया गया था, लेकिन सफल अनावरण होने के बाद सभी जेल जाने से बच गए. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.