आगरालीक्स…(7 July 2021 Agra News) आगरा में एमजी रोड पर मिली थी लाश. पुलिस ने खोला राज. प्रेमी से छठवीं शादी के लिए पति को इस तरह उतारा था मौत के घाट
26 जून को मिली थी लाश
आगरा के एमजी रोड स्थित स्पीड कलर लैब के परिसर में 26 जून को हत्या कर मिले शव के मामले में पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया. पुलिस इस हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को अरेस्ट किया है. पत्नी ने ही प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या कराई थी. वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. जिसमें उसका पति बाधा बना हुआ था.
सीसीटीवी में भागता मिला प्रेमी
बता दें कि थाना हरीपर्वत क्षेत्र अंतर्गत स्पीड कलर लैब के बरामदे में 26 जून को एक शव मिला था. पुलिस ने इस शव की पहचान फिरोजाबाद के जसराना के गुसियारी निवासी राजेंद्र यादव के रूप में की थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किस तो रात को घटनास्थल की ओर से एक युवक भागता हुआ दिखाई दे रहा था. पुलिस ने यह सीसीटीवी वीडियो मृतक राजेंद्र की बेटी शबनम को दिखाया तो उसने बताया कि कि फुटेज में भागता दिख रहा युवक का नाम राजू है और वह रायबरेली के सिरसिरा गांव का रहने वाला है. शबनम ने बताया कि राजू उसकी मां के साथ रहता था. इस पर पुलिस ने राजू और राजेंद्र की पत्नी जेमव से कड़ी पूछताछ की.
राजेंद्र से कहासुनी होने पर की थी हत्या
पूछताछ में जेमव ने बताया कि राजेंद्र की हत्या उसने अपने प्रेमी राजू के साथ मिलकर की थी. दरअसल जेमव राजू से शादी करना चाहती थी जबकि राजेंद्र इसमें बाधा बना हुआ था. ये लोग एमजी रोड के फुटपाथ पर ही रहते थे और मांगकर पूरा परिवार खाता था. पुलिस पूछताछ में पता चला कि जेमव राजेंद्र से पहले चार और लोगों से शादी कर चुकी थी और अब वह राजू के साथ शादी करना चाहती थी. इस बात को लेकर राजेंद्र और राजू में कहासुनी हो गई. 26 जून की रात को राजू ने राजेंद्र के सिर में गैस सिलेंडर दे मारा जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद जेमव ने गैस सिलेंडर को सामान में छिपा दिया. खून से सने कपड़े झाड़ियों में फेंक दिए.