आगरालीक्स…घर में प्रेमी के साथ थी पत्नी.पति ने देख लिया तो दोनों ने गला दबाकर कर दी हत्या…पुलिस का खुलासा
थाना डौकी में हुई थी हत्या
थाना डौकी क्षेत्र में 25 जनवरी को हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक की हत्या उसकी ही पत्नी और प्रेमी ने गला दबाकर की थी. जानकारी के अनुसार थाना डौकी के रामप्रसाद पुत्र जाहरिया निवासी बांस रंधीर गांव पवावली ने सूचना दी कि उसके पुत्र राकेश की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतक की पत्नी पूनम और उसके प्रेमी सोनी पुत्र ब्रहृमचारी निवासी तासौड़ थाना मंसुखपुरा को पंजीकृत किया था. पुलिस घटना की जांच में लगी हुई थी और दोनों की तलाश कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों रेलवे पैंतीखेड़ा रेलवे पुल के नीचे कहीं जाने की फिराक में हैं. इस पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि मृतक राकेश की पत्नी व सोनी के बीच 3—4 वर्ष से चल रहे थे. 24 जनवरी को पूनम ने सोनी को घर पर बुलाया था. दोनों को घर में राकेश ने देख लिया. इसके बाद दोनों ने राकेश की गला दबाकर हत्या कर दी.