आगरालीक्स…(12 January 2022 Agra News) आगरा में जैकेट, जींस, ट्रैकसूट, वूलन टीशर्ट पर up to 50% तक डिस्काउंट. एफ 16 फॉर मैन्स, संजय प्लेस पर लगी विंटर सेल……लिमिटेड टाइम ओनली…
आगरा में इस सीजन की पहली विंटर सेल लग रही है. संजय प्लेस के पुनीत वृंदावन अपार्टमेंट स्थित F-16 for Menz पर ये विंटर सेल लगी हुई है. यहां मैन्स वियर की हर वैरायटी पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इनमें जैकेट्स, जींस, टीशर्ट, ट्रैकसूट सहित वूलन टीशर्ट तक पर ये डिस्काउंट कस्टमर्स के लिए दिया जा रहा है. इसके अलावा अन्य आइटम्स पर भी आकर्षक छूट मिल रही है. ये विंटर सेल फिलहाल लिमिटेड टाइम के लिए ही लगाई गई है.

यहां कर सकते हैं कॉन्टैक्ट्स
F- 16 For Menz
शॉप नंबर 3, पुनीत वृंदावन मार्केट अपार्टमेंट, नियर पुलिस चौकी, संजय प्लेस आगरा
मोबाइल 9897500369