आगरालीक्स…(26 July 2021 Agra News) आगरा के कूंचा साधुराम में महिला और उसके तीन बच्चों की हत्या का मामला अभी भी अनसुलझा है. पुलिस अब इस एंगल से कर रही जांच. इसको तलाश रही पुलिस
आगरा में बीते बुधवार रात को कूंचा साधुराम में हुई महिला और उसके तीन बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस अभी भी खुलासे से दूर है. महिला और उसके तीन मासूम बच्चों की निर्मम तरीके से किए गए हत्याकांड की जांच पुलिस तेजी से कर रही है. पुलिस हर उस शख्स पर अपनी नजर रखे हुए है जो कि किसी न किसी कारणवश महिला के टच में था या उसका घर आना—जाना था. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को पूछताछ के लिए उठाया भी है लेकिन अभी तक कुछ हासिल नहीं हो सका हे. वहीं लगातार मोहल्ले वालों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने रेखा के पूर्व पति, मुंह बोले भाई किट्टू शर्मा, उनके पुजारी पिता, दोस्त सत्येंद्र यादव, रामपुर निवासी जैनुद और मित्र प्रीति को पूछताछ के लिए उठा लिया था। सभी से अलग-अलग पूछताछ की गई, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका.
अब इस एंगल से जांच
पुलिस को इस मामले में नया एंगल मिला है वो है प्रॉपर्टी डीलिंग का. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला अपना मकान बेचना चाहती थी जिसकी कीमत उसने 25 लाख रुपये लगाई थी लेकिन प्रॉपर्टी डीलर वाले उसे सिर्फ 12 लाख रुपये ही देना चाह रहे थे.
नौकरानी की भी तलाश
वहीं पुलिस की नजर अब घर में काम करने वाली एक नौकरानी पर भी है. बताया जाता है कि एक नौकरानी महिला के घर में काम करने आती थी लेकिन पैसों को लेकर उससे कुछ बात बिगड़ गई जिसके कारण उसने आना बंद कर दिया. पुलिस उस नौकरानी की तलाश कर रही है.
तंत्र—मंत्र की भी गहरी आशंका
पुलिस को महिला के कमरे में नींबू, पूजा का थाल, बुझा हुआ दीपक आदि भी मिला था. पुलिस इस पहलू को लेकर भी जांच कर रही है कि कहीं इस घटना को अंजाम तंत्र मंत्र के लिए तो नहीं दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला के घर में एक पुजारी आया करता था. पुलिस ने उससे भी पूछताछ की है. हालांकि पुजारी का कहना है कि महिला उसे पिता की तरह मानती थी और वह बुधवार को फतेहपुर सीकरी एक गमी में शामिल होने गया था.
महिला और उसके तीन बच्चों के शव मिले
मसाले वाली गली में रहने वाली महिला रेखा राठौर (36) और उसके दो बेटे 12 साल के टुकटुक, 10 साल के पारस और एक बेटी 8 साल की माही के शव गुरुवार सुबह घर में लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे. महिला इस घर में पिछले 8 साल से रह रही थी. पुलिस को जांच में पता चला कि महिला रेखा का अपने पति सुनील से दो साल पहले तलाक हो गया था. पति ने दूसरी शादी भी कर ली थी. तब से महिला अपने बच्चों के साथ यहां अकेली रह रही थी. इधर जब पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि महिला का आसपास के लोगों से भी कोई खास मेलजोल नहीं था.