आगरालीक्स…(22 July 2021 Agra News) आगरा में मर्डर मिस्ट्री. कूंचा साधुराम में मां और तीन बच्चों की दर्दनाक हत्या की जांच में जुटी पुलिस. पुलिस ने इन लोगों को हिरासत में लिया
कूंचा साधुराम में हुई घटना ने हर किसी को हिलाया
आगरा के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कूंचा साधुराम में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां रहने वाली एक महिला और उसके तीन बच्चों की धारदार हथियार से गला रेतकर दर्दनाक हत्या की गई है. सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एक साथ महिला और उसके तीन बच्चों की हत्या ने हर किसी को हिला कर रख दिया. आसपास के लोगों की भीड़ यहां लग गई. पुलिस के भी डॉग स्क्वॉयड की टीम और फोरेंसिक जांच की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई.
महिला और उसके तीन बच्चों के शव मिले
मसाले वाली गली में रहने वाली महिला रेखा राठौर (36) और उसके दो बेटे 12 साल के टुकटुक, 10 साल के पारस और एक बेटी 8 साल की माही के शव घर में लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे. महिला इस घर में पिछले 8 साल से रह रही थी. पुलिस को जांच में पता चला कि महिला रेखा का अपने पति सुनील से दो साल पहले तलाक हो गया था. पति ने दूसरी शादी भी कर ली थी. तब से महिला अपने बच्चों के साथ यहां अकेली रह रही थी. इधर जब पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि महिला का आसपास के लोगों से भी कोई खास मेलजोल नहीं था.
घटना ने हर किसी को हिला दिया
आगरा के कूचा साधुराम में महिला और उसके तीन बच्चों की गला रेतकर हत्या के मामले ने सनसनी फैला दी. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो चौंक गया. आसपास के लोगों की भीड़ कूचा साधुराम पहुंच गई. इधर सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वॉयड के साथ आसपास की चेकिंग भी की गई. इधर हर कोई इतनी बड़ी घटना होने के बाद हर कोई हतप्रभ था. सभी के मुंह पर एक ही शब्द थे कि हे भगवान बच्चों ने क्या बिगाड़ा था. जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया और बच्चों को भी नहीं छोड़ा वो बड़ा ही निर्दयी होगा.
मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी पुलिस
इधर एक साथ चार मर्डर होने से पुलिस के आला अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच तेजी से शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में महिला के पति सुनील व उसके एक और साथी को हिरासत में लिया है. मौके पर SP सिटी फॉरेंसिक और डॉग स्क्वैड टीम की मदद से साक्ष्य जुटाने में लगे हैं. पुलिस का कहना है कि वारदात को लेकर जांच की जा रही है. जिस किसी ने भी इस घटना को अंजाम दिया है वो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.
- 22 July 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- agra police
- Agra today news
- Agra update news
- crime in Agra
- Kotwali thana agra
- Kuncha Sadhuram agra
- Murder in Agra
- Murder mystery in Agra: The investigation intensified into the murder of the woman and her 3 children#agranews