आगरालीक्स… आगरा के एक बड़े अपार्टमेंट में एक फ्लैट में कारोबारी को उसकी पत्नी ने गर्ल फ्रेंड के साथ पकड़ा। फ्लैट का दरवाजा न खोलने पर धरने पर बैठी पत्नी।
आगरा के ताजगंज क्षेत्र के एक बड़े अपार्टमेंट में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ, यहां मैनपुरी की रहने वाली एक युवती पहुंची। युवती ने अपार्टमेंट के एक फ्लैट का गेट खोलने के लिए चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया लेकिन फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला। युवती फ्लैट के बाहर ही धरने पर बैठ गई और पुलिस को भी बुला लिया।
ये है मामला
युवती का कहना है कि 2018 में उसकी शादी मैनपुरी के रहने वाले कारोबारी से हुई थी, वह ब्लॉक प्रमुख भी रहा है। एक बेटी है, पिछले कुछ समय से पति के व्यवहार में बदलाव आने लगा, इस पर शक हुआ। वह पति पर नजर रखने लगी, अक्सर पति अपनी दवा लेने और कारोबार के सिलसिले में आगरा आने लगा। दो दिन पहले युवती से उसके पति ने कहा कि वह आगरा जा रहा है, दो तीन दिन बाद आएगा, उसकी पत्नी भी पीछे पीछे आ गई।
सोसाइटी में गर्ल फ्रेंड को बताया पत्नी
युवती को पता चला कि उसका पति मथुरा की रहने वाली एक युवती के साथ ताजगंज क्षेत्र की एक बड़ी सोसाइटी में फ्लैट में रह रहा है, बुधवार को युवती सोसाइटी में पहुंच गई। फ्लैट पर पहुंचने के बाद युवती ने गेट खोलने के लिए कहा, लेकिन गेट नहीं खोला। युवती का कहना है कि उसने सोसाइटी में सभी को बताया है कि फ्लैट में उसके साथ उसकी पत्नी रहती है। युवती की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।