आगरालीक्स…पति से कहासुनी पर विवाहिता ने खुद को कर दिया आग के हवाले. गंभीर हालत…
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में एक विवाहिता ने पति से कहासुनी होने के बाद खुद को आग के हवाले कर दिया. आग से बुरी तरह झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर पीड़िता ने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये है मामला
मामला थाना मटसेना के गांव शेखूपुर का है. यहां रहने वाले राजेश कुमार की शादी तीन साल पहले थाना उत्तर के ककरऊ कोठी की रहने वाली मुस्कान के साथ हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराली उसे परेशान करते हैं. पति द्वारा आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती है. बुधवार रात को भी पति ने सास और ससुर के सामने उसकी पिटाई की थी. सास—ससुर ने कोई विरोध नहीं किया बल्कि उसे ही दोषी ठहरा दिया. इसी बात से आहत होकर उसने केरोसिन डालकर आग लगा ली. गंभीर हालत में उसे अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है.
इधर सूचना पर मायका पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंच गए. पीड़िता की मां रितु ने बताया कि ससुराली आए दिन उनकी बेटी के साथ मारपीट करते हैं. बेटी ने कई बार उन्हें बताया. मायका पक्ष की ओर से शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.