एक स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार शहर की पॉश कॉलोनी में महिलाओं की पार्टी शुरू हो गई है। पार्टी में हाई प्रोपफाइल परिवार की महिलाएं लग्जरी गाडी से पहुंचती हैं, इसके बाद टेबल पर ताश पफेंटने शुरू हो जाते हैं, ड्रिंक सर्व की जाती है और पार्टी शुरू हो जाती है। यहां हाई प्रोफाइल महिलाओं के आने जाने का सिलसिला चलता रहता है। एक बार पार्टी शुरू होने के बाद समय की सीमा नहीं रहती, देर रात से लेकर सुबह तक पार्टी चलती रहती है।
गिरती पडती घर पहुंच रही महिलाएं
पार्टी के सुरूर और जुआ में हार जीत होने के बाद महिलाएं देर रात को लग्जरी गाडी से अपने घर के लिए निकल रही हैं, वे गिरती पडती हुई घर पहुंचती हैं और शाम होते ही अगले दिन की प्लानिंग शुरू हो जाती है।
व्हाटसएप से आमंत्रण
आज पार्टी कहां होनी है, इसके लिए शाम को व्हाटस पर मैसेज आने लगते हैं, इसके बाद ग्रुप से जुडी हुई महिलाएं तय करती हैं कि पार्टी कहां होनी है और कितने बजे से शुरू होगी, इसके बाद पार्टी में महिलाएं पहुंचने लगती हैं।
Leave a comment