Women’s cricket: Mithali Raj created history, completed 10,000 runs
नईदिल्लीलीक्स… भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज 10 हजार रन पूरे कर नया कीर्तिमान बनाया है।
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे में अपना 35वां रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की। हालांकि इसके बाद वह अगली गेंद पर आउट भी हो गईं। मिताली राज महिला क्रिकेट में 10 हजार रन की कामयाबी हासिल करने वाली भारत की पहली और विश्व की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं। इससे पहले इंग्लैंड की एडवर्ड ने यह उपलब्धि ने हासिल की है।