आगरालीक्स….. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में दिलचस्प शीत युदृध् छिडा हुआ है। डॉक्टरों की गुटबाजी में मरीज परेशान हैं और असाध्य रोग से लेकर दवाओं की खरीद फरोख्त अटकी हुई है। प्राचार्य डॉ एसके गर्ग ने बडी सफाई से अधीक्षकों के कार्य का बंटवारा कर डॉक्टरों की लडाई में घी डाल दिया है। उन्होंने डॉ हिमांशु यादव को एआईसी तो बना दिया, लेकिन दवाओं की खरीद फरोख्त से दूर रखा है। यह कार्य एसपीएम विभाग के डॉ शैलेंद्र को दिया गया है, वे अधीक्षक के पद पर हैं। इस कार्य के लिए सेकेंड सिगनेटरी डॉ एससी जैन को बनाया गया है, वे सीएमएस है और उन्हें असाध्य रोग निधि और फाइनेंस से संबंधित सभी कार्य दिए गए हैं। असाध्य रोग निधि से भी डॉ हिमांशु को दूर रखा गया है। अधीक्षक डॉ लोकेश कुलश्रेष्ठ को इमरजेंसी और ओपीडी का कार्य सौंपा गया है। काम के इस बंटवारे के बाद डॉक्टरों का एक गुट ठगा सा महसूस कर रहा है, लेकिन मजबूरी में कुछ कह भी नहीं सकता है।
Leave a comment