आगरालीक्स…(25 July 2021 Agra News) आगरा में दर्दनाक हादसा. शोरूम में बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी की ढाय गिरी. मिट्टी में दबकर एक की मौत. एक घायल
शोरूम का चल रहा है निर्माण कार्य
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. टीडीआई मॉल के पास एक शोरूम का निर्माण कार्य चल रहा है. रविवार को शोरूम की बेसमेंट में खुदाई का काम चल रहा था. बताया जाता है कि इसमें कई मजदूर काम कर रहे थे. तभी अचानक मिट्टी की ढाय काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गई जिसमें तीन मजदूर दब गए. हादसे के बाद मौके पर सनसनी फैल गई. बाहर मौजूद अन्य मजदूर व लोग मिट्टी में दबे लोगों को निकालने लगे. मजदूरों को जब तक बाहर निकाला गया तब तक एक मजदूर की मौत हो चुकी थी. एक अन्य मजदूर को घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चाय पी रहे युवक दौड़े
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह शोरूम एक ज्वैलर्स द्वारा फतेहाबाद रोड पर टीडीआई माल के पास निर्माणाधीन है. इसका ठेकेदार पिंटू है. बताया जाता है कि हादसे के वक्त एक खोखे पर चाय पी रहे युवकों ने दौड़कर मिट्टी में दबे सभी लोगों को बचाया. पुलिस द्वारा मामले कि जांच कर कार्यवाही की बात की जा रही है. पुलिस का कहना है कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है और एक महिला को इलाज के लिए भेजा गया है. एक अन्य मजदूर सकुशल है. जांच की जा रही है.