आगरालीक्स ..Agra News : .आगरा में सबसे ज्यादा कैंसर मरीज किसके हैं, ये कैंसर से बच भी सकते थे लेकिन एक शौक ने कैंसर की बीमारी दे दी। आज कैंसर दिवस है जानें। ( World Cancer day 2025 : 70 % Head & Neck cancer in Agra #Agra)
आगरा में सबसे ज्यादा कैंसर के मरीज मुंह और गले के कैंसर से पीड़ित हैं। 15 साल तक तंबाकू का सेवन करने से कैंसर होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। एसएन में हर महीने 3500 से 4000 मरीज परामर्श लेने के लिए आते हैं इसमें से 70 प्रतिशत मरीज मुंह और गले के कैंसर से पीड़ित हैं।
आपको खाना निगलने में परेशानी होना, मुंह में बार-बार छाले होना, खाना अटकना, पेशाब की आदत में बदलाव, पेशाब रुक-रुक कर आना, अनियमित रक्तस्राव, अधिक थकावट लगना, लंबे समय तक खांसी रहना और खांसने पर खून आना, महिलाओं में गंदे पानी की शिकायत, अपच, पेट का फूलना और बच्चों में बुखार लंबे समय तक रहना, शरीर में गिल्टियां होना, वजन कम होना, भूख न लगने जैसे लक्षण हैं तो सचेत हो जाएं, इन्हें नजरअंदाज नहीं करें। यह कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी स्क्रीनिंग कराएँ।
यूनाइटेड बाय यूनिक
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना है। इस वर्ष विश्व कैंसर दिवस की थीम ‘यूनाइटेड बाय यूनिक’ रखी गयी है। मंगलवार को इसके तहत जनपद की विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों पर कैंसर जागरूकता व जांच शिविर लगाए जाएंगे और लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया जाएगा।