आगरालीक्स ….आगरा में भीषण गर्मी के बाद बारिश शुरू हो जाएगी, ऐसे में एक स्कूटी सडकों पर दौड रही है, इसे देख हर कोई गा रहा है ज़रा हट के ज़रा बच के, ये है आगरा मेरी जान, गाने का लीजिए मजा
ए दिल है मुश्किल जीना यहा
ज़रा हट के ज़रा बच के, ये है आगरा मेरी जान
ए दिल है..
कही बिल्डिंग कही ट्रामे, कही मोटर कही मिल,
मिलता है यहां सब कुछ इक मिलता नही दिल..
इंसान का नही कही नाम-ओ-निशा
ज़रा हट के ज़रा बच के, ये है आगरा मेरी जान
ए दिल है..
कही सत्ता, कही पत्ता कही चोरी कही रेस,
कही डाका, कही फाका कही ठोकर कही ठेस..
बेकारो के है कई काम यहा
ज़रा हट के ज़रा बच के, ये है आगरा मेरी जान
ए दिल है..
बेघर को आवारा यहा कहते हस हस,
खुद काटे गले सबके कहे इसको बिज़नस..
इक चीज़ के है कई नाम यहा
ज़रा हट के ज़रा बच के, ये है आगरा मेरी जान
ए दिल है..
बुरा दुनिया वो है कहता ऐसा भोला तू ना बन,
जो है करता वो है भरता है यहा का ये चलन..
तदबीर नही चलने की यहा
ये है बॉम्बे, ये है बॉम्बे, ये है आगरा मेरी जान
ए दिल है मुश्किल जीना यहा
ज़रा हट के ज़रा बच के, ये है आगरा मेरी जान
ए दिल है आसा जीना यहा
सुनो मिस्टर, सुनो बंधू, ये है आगरा मेरी जान
ए दिल है मुश्किल जीना यहा
ज़रा हट के ज़रा बच के, ये है आगरा मेरी जान