लखनऊलीक्स…सीएम योगी मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को। राजभर, रालोद के दो विधायकों सहित पांच को मिल सकती है लालबत्ती। सीएम राज्यपाल से मिले।
राजभर और दारा सिंह चौहान का नाम भी शामिल
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए रालोद के दो विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की सहमति बन गई है। इसके साथ ही ओमप्रकाश राजभर और भाजपा के दारा सिंह चौहान समेत पांच लोग मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं।
सीएम ने राज्यपाल संग बीस मिनट तक चर्चा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की और मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले मंत्रियों के नाम उनको सौंपे गए। समझा जाता है कि रविवार को नये मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी।